Wednesday, April 22, 2020

प्रिय भारतवासियों...भारत माता की जय ।
वेदों में भगवान को ही प्रकाशस्वरूप बताया गया है -
'वेदाहमेतं पुरुषं महान्तम् आदित्यवर्णम् तमस:परस्तात्'
आज सम्पूर्ण मानव जाति जिस 'कोरोना रूपी अंधकार' से भयभीत है उस अंधकार की समाप्ति के लिए हम सभी 'ईश्वर रूपी प्रकाश' की शरण ग्रहण करें । आज का दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम उसी महाप्रकाश की ओर संकेत कर रहा है कि हम सब एकजुट होकर अपने भीतर व्याप्त उस महाप्रकाशस्वरूप ईश्वर का अनुभव करके उस पर विश्वास रखकर मिलकर उससे ये प्रार्थना करें -
'तमसो मा ज्योतिर्गमय'
हे नाथ! आज इस महासंकट से लड़ने में आप ही हमारी सहायता कीजिये और ऐसी कृपा कीजिये कि इस विकट समय से शिक्षा लेकर अपना शेष समय हम आपकी भक्ति करके सार्थक कर सकें। हम अज्ञान रूपी अंधकार को भी जीत कर आपको प्राप्त कर सकें।
पुरुषार्थ के साथ ही उस महाप्रकाश रूपी भगवान की कृपा से ही हम अवश्य विजयी होंगें यही दृढ़ विश्वास बनाये रखें। उसी महाप्रकाश की किरणें होने से हम सभी एक हैं हमेशा एक दूसरे के साथ हैं ।
हमारी सेवा में दिन-रात लगे हुए देशवासियों का हृदय से बहुत बहुत आभार व नमन।
आप सभी सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें इसी शुभकामना के साथ-
आपकी दीदी:
#सुश्री_श्रीधरी_दीदी_प्रचारिका_जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज

No comments:

Post a Comment