Saturday, June 1, 2019

भगवान् की कृपा देखो कि उसने कृपा करके मानव देह दिया, मन में भगवत जिज्ञासा दी, महापुरुष से मिलाया, इन कृपाओं को हम महसूस करें तो हमारा हृदय पत्थर न बना रहे पिघल जाय।
अपने को अधम पतित मानकर मनुहार करो और आंसू बहाकर भगवान् के निष्काम प्रेम की कामना करो। संसार न मांगो। तब भगवान् महापुरुष के द्वारा अपना दिव्य स्वरुप दिखायेंगे।
श्री महाराजजी से प्रश्न:- संसार में और भगवत क्षेत्र में हमारा व्यवहार कैसा होना चाहिए?
श्री महाराजजी द्वारा उत्तर:- भगवान से प्यार न करने के कारण आत्मशक्ति गिर गयी है इसलिए हृदय कठोर नहीं रह सकता संसार में,पिघल जाता है। यह दोष है। तो जितना भगवान की और पिघले उतना इधर कठोर हो। ऐसा balance होना चाहिए। संसार अलग है भगवान अलग है। दोनों में अलग-अलग हिसाब किताब है। चालाकी होनी चाहिए; संसार में कोई सिर काट के चरणों में रख दे तो भी यह न समझो कि यह हमारे सुख के लिए ऐसा कर रहा है। संसार में अपने स्वार्थ के लिए ही सब लोग काम करते हैं,यह सिद्धान्त को सदा याद रखो और जब भगवान के area में जा रहे हो तो वहाँ complete surrender करो। वहाँ बुद्धि लगाया कि बरबाद हुए। बड़े बड़े सरस्वती व्रहस्पति का सर्वनाश हो गया,साधारण जीव कि क्या गिनती है? तो दोनों एरिया अलग अलग हैं,अलग अलग सिद्धान्त है,अलग अलग प्रक्रियाएँ हैं।
ऐसे शब्द ज्ञानी भी गोविंद राधे।
ज्ञान दे आपु रहे कोरा बता दे ।।
भावार्थ- जिसे केवल शास्त्रीय ज्ञान है, ईश्वर का अनुभव नहीं है वह दूसरों को ज्ञान तो प्रदान कर सकता है किन्तु प्रेम के बिना वह स्वयं अज्ञानी ही बना रहता है।
शास्त्रानभिज्ञ जन गोविंद राधे।
विरक्त भी ज्ञान दे ना बता दे।।
भावार्थ- शास्त्र ज्ञान से रहित कोई यदि पूर्ण विरक्त भी है तो भी वह किसी को ज्ञान प्रदान नहीं कर सकता।
गुरु वेदवित हो गोविंद राधे।
दिव्य प्रेमयुक्त भी हो हरि ते मिला दे।।
भावार्थ- गुरु जो शास्त्रों वेदों का ज्ञाता भी हो और जिसके पास दिव्य प्रेम भी हो वही भगवत्प्राप्ति करा सकता है।
आनंदसिंधु भगवान को पाकर ही जीव सदा सदा के लिए आनंदमय हो सकता है, इसके अतिरिक्त आनंदप्राप्ति का कोई और उपाय नहीं है, नहीं है, नहीं है।
सखी! ये, दृग न दृगन सुख पाये।
निरखत ही छवि नव नीरद तनु, आनँद जल भरि आये।
पुनि बिछुरत ही श्याम सुरति करि, दृग अँसुवन झरि लाये।
दुहूँ भाँति तिय लखि न सकति पिय, बिनु देखे घबराये
विधि बुधि गइ सठियाय हाय! जो अँखियन पलक बनाये।
करि ‘कृपालु’ पिय दृग पट, पलकनि, क्यों न कपाट लगाये।।
भावार्थ:–(एक विरहिणी अपनी अन्तरंग सखी से कहती है।)
अरी सखी! इन आँखों को देखने का सुख कभी न मिला। क्योंकि जब ही नवीन बादलों की कान्ति के समान चिन्मय देह वाले श्यामसुन्दर को देखती हैं, तभी इन आँखों में आनन्द के आँसू भर आते हैं जिससे श्यामसुन्दर को नहीं देख पातीं एवं श्यामसुन्दर के वियोग में उनका स्मरण करके आँखों में जल भरा रहता है, अतएव इन आँखों को प्रियतम के दर्शन का सुख कभी नहीं मिल पाता इसके अतिरिक्त ब्रह्मा की बुद्धि भी भ्रष्ट–सी हो गयी जिसने आँखों में पलक बनाकर प्रियतम के मिलने में और भी एक व्यवधान–सा पैदा कर दिया है। ‘श्री कृपालु जी’ कहते हैं कि अरी सखी! तू इस झगड़े में क्यों पड़ती है? तू अपने प्रियतम को आँखों के कमरे में बन्द करके पलकों के किवाड़ लगाकर नित्य ही मधुर–मिलन का अनुभव किया कर।
(प्रेम रस मदिरा:-विरह–माधुरी)
#जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज
सर्वाधिकार सुरक्षित:-राधा गोविन्द समिति।
The first step of devotion is to have full faith in your Spiritual Master and surrender to his lotus feet.
लो स्वामिनि मोहिँ अपनाय रे।
दर दर ठोकर खाऊँ तिहारोइ, दासी दास कहाय रे।
नित गुन गान करूँ तुम्हरोई, तदपि न अहमिति जाय रे।
साँची झूठ न आपुन निंदा, सुनतहिं मन हरषाय रे।
सब जानत पै मानत नाहीं, यह अचरज दरसाय रे।
तुम ‘कृपालु’ मोहिं जानति नीकी, पुनि क्यों बेर लगाय रे।।
भावार्थ:- हे स्वामिनी जी! अब तो मुझे अपना लो। तुम्हारा ही कहला कर दर-दर की ठोकर खा रहा हूँ। यद्यपि तुम्हारे ही गुणों को गाता हूँ फिर भी अहंकार नहीं जाता। अपनी झूठी सच्ची निन्दा को सुनकर मन को आनन्द नहीं मिलता। वह केवल प्रशंसा ही चाहता है। आश्चर्य तो यह है कि सब कुछ जानते हुए भी नहीं मानता। ‘श्री कृपालु जी’ कहते हैं कि हे किशोरी जी! तुम तो हृदय की जानने वाली हो फिर क्यों देर कर रही हो।

(प्रेम रस मदिरा:-दैन्य-माधुरी)
#जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज
सर्वाधिकार सुरक्षित:-राधा गोविन्द समिति।
The spiritual teachings of #Jagadguru_Shri_Kripalu_Ji_Maharaj are certainly His greatest contribution to society. His philosophy concentrates on creating a balance in life by taking care of the physical body, as well as nurturing the soul. Shri Maharaj Ji teaches and inspires His devotees from all walks of life to achieve this balance through selfless service and devotion to God.
At present, there are 11 religions that are prevalent in the world – Hindu Vedic, Jain, Baudha, Christianity, Sikh, Islam, Jew, Persian, Tao, Confucian, and Shinto. In all these religions there are contradictions in the prescribed methods for attainting the ultimate goal of an individual soul. There are contradictions within a given religion itself. Jagadguru Shri Kripalu Ji Maharaj, with due respect to all these religions, has reconciled all the contradictory philosophies, and has prescribed a path which is common and acceptable to all, with great simplicity, clarity and perfection, that even the profoundest spiritual wisdom can be easily understood by a common man.
JAI SHRI RADHEY.
जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराजजी से साधक का प्रश्न: जब हम अपने दोस्त,रिश्तेदार आदि को भगवद विषय समझाने का प्रयत्न करते हैं तब समझने के बजाय कभी-कभी वे और अकड़ जाते हैं। इससे हमे बहुत दुख होता है। ऐसे में हम क्या करें?
श्री महाराजजी द्वारा उत्तर: अश्रद्धालु एवं अनाधिकारी से अपने मार्ग अथवा साधना आदि के विषय में वाद-विवाद करना भी कुसंग है,क्योंकि जब अनाधिकारी को सर्वसमर्थ महापुरुष भी आसानी के साथ बोध नहीं करा पाता,तब साधक भला किस खेत की मूली है। यदि कोई परहित की भावना से भी समझाना चाहता है,तब भी उसे ऐसे नहीं करना चाहिए,क्योंकि अश्रद्धालु होने के कारण उसका विपरीत ही परिणाम होगा। साथ ही अश्रद्धालु के न मानने पर साधक का चित्त अशांत हो जाता है।
शास्त्रानुसार भी भक्तिमार्ग को लेकर वाद-विवाद करना घोर पाप है। अतएव न तो वादविवाद सुनना चाहिए,न तो स्वयं करना चाहिए। यदि अनाधिकारी जीव इन विषयों को नहीं समझता ,तो इसमें आश्चर्य या दुख भी नहीं होना चाहिए,क्योंकि कभी तुम भी तो नहीं समझते थे। यह तो परम सौभाग्य महापुरुष एवं भगवान की कृपा से प्राप्त होता है कि जीव भगवदविषय को समझकर उसकी और उन्मुख हो।
अनाधिकारी को भगवदविषयक कोई अंतरंग रहस्य भी न बताना चाहिए,क्योंकि वर्तमान अवस्था में अनुभवहीन होने के कारण अनाधिकारी उन अचिंत्य विषयों को नहीं समझ सकता। उलटे अपराध कमाकर अपनी रही सही अस्मिता को भी खो बैठेगा। साथ ही अंतरंग रहस्य बताने वाले साधक को भी अशांत करेगा।
Avoid Spiritual discussions with an unqualified person. In his present state, he cannot comprehend those incomprehensible subjects as he is devoid of spiritual experience. He will only transgress, losing whatever little faith he has. In addition, his faithlessness will disturb the mind of the person revealing those Divine Secrets.
#Jagadguru_shri_kripalu_ji_maharaj.
वास्तविक साधना गुरु आज्ञापालन ही है। जो कुछ प्राप्त होना है वह तो गुरु कृपा पर ही निर्भर है।
#जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज
Watch Shreedhari Didi's New Video on Youtube: गुरु कौन है? Who is Guru?
Click here to Watch: https://youtu.be/Q6djH3bo7jU

--------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय मित्रों...जय श्री राधे!
आप सभी से करबद्ध निवेदन है कि आप लोग #जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज_की_प्रचारिका_सुश्री_श्रीधरी_दीदी के #Official_Youtube_चैनल https://www.youtube.com/shreedharididi को #Subscribe करें और #Bell_icon भी Press करें जिससे आपको वहाँ पर पोस्ट किए गए #Latest_Videos की #नोटिफिकेशन भी प्राप्त होती रहेगी।
आप लोग नीचे दिए गए Thumbnail(फ़ोटो) को Directly Click करके भी इस यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं। या इस लिंक को
https://youtu.be/Q6djH3bo7jU
क्लिक करके भी इस वीडियो को देख सकते हैं। जिसको जैसी सुविधा हो वो Option Use कर सकता है।
सभी लाभ लें।
जैसा प्रेम एवं सहयोग आप सभी मित्रों का हमको Facebook पर प्राप्त होता रहा है,आशा है हमारे इस Youtube चैनल https://www.youtube.com/shreedharididi
को भी वैसा ही प्रेम,आशीर्वाद एवं सहयोग प्राप्त होगा।
आप सभी श्री महाराज जी के साधकों का ये परम कर्तव्य है कि अधिक से अधिक लोगों तक श्री महाराज जी के दिव्य ज्ञान को पहुँचाने में आप हमारी मदद कीजिये। आप स्वयं भी Subscribe कीजिये और अपने ईष्ट मित्रों को भी इस youtube चैनल https://www.youtube.com/shreedharididi
पर Subscribe करने के लिए प्रेरित कीजिये।अधिक से अधिक Like,Comment एवं Share कीजिये। यहाँ पर आपको श्री महाराज जी द्वारा प्रगटित विशुद्ध तत्त्वज्ञान श्रीधरी दीदी की सुमधुर वाणी में श्रवण करने का सुअवसर मिलेगा। आशा है आप लोग हमें निराश नहीं करेगें और अपने कर्तव्य का सहर्ष पालन करेंगे।
धन्यवाद।
राधे-राधे।
जितनी शक्ति भगवान में है उतनी शक्ति माया में भी है इसलिए माया को जीत नही सकते लेकिन भगवान की ओर मोड़ सकते हैं । कामना हो तो भगवान की लोभ हो तो भजन कैसे बढ़े, क्रोध आए तो इसलिए की आज भजन नहीं हो पाया। यही काम क्रोध लोभ संसारी लोगों से हुआ तो नाश कर देगा। दुखी कर देगा।
#जगदगुरूत्तम_श्री_कृपालु_जी_महाराज