Wednesday, June 6, 2018

भगवान की उस रूप माधुरी का वर्णन कौन कर सकता है?वे एक बार जिसकी ओर प्रेम की नजर से देख लेते; उसीपर प्रेमसुधा बरसा कर उसे अमर कर देते,उसकी सारी विषयासक्ति को नष्ट कर अपना प्रेमी बना लेते। पंडित जगन्नाथ जी कहते हैं-
"रे चित्त!तेरे हित के लिए तुझे सावधान किये देता हूँ। कहीं तू उस वृन्दावन में गाय चराने वाले,नवीन नील मेघ के सामान कान्ति वाले छैल को अपना बंधू न बना लेना,वह सौन्दर्य रूप अमृत बरसाने वाली अपनी मंद मुस्कान से तुझे मोहित करके तेरे प्रिय समस्त विषयो को तुरंत नष्ट कर देगा।"
जय श्री राधे।

No comments:

Post a Comment