हमारे अन्दर दुर्भावना पनपने का मुख्य कारण है – स्वयं की दूसरे से तुलना करना और अपने आपको अच्छे होने का सर्टिफिकेट दे डालना । यही दुर्भावना #साधना करने पर भी हमें आगे नहीं बढ़ने देती । सब जगह हम दूसरों के प्रति छोटी भावना कर लेते हैं। #तुच्छभावना ! हमें इससे बचना चाहिए । हम #अल्पज्ञ यह नहीं जान सकते की हम सही हैं या नहीं । हम में यह क्षमता ही कहाँ ?
Thursday, July 19, 2018
जो #राधा_भाव के #साक्षात #मूर्तिमान स्वरूप हैं,जो स्वयं #महाभाव हैं,जिन के रोम-रोम से श्री #कृष्ण प्रेम रस सदा टपकता रहता है,जिन के #दिव्य वचन सुनते ही #माया #अविद्या का जाल सदा-सदा के लिये नष्ट हो जाता है,जो स्वयं #प्रेम के #सगुण #साकार रूप हैं,जिन के अंदर-बाहर श्री कृष्ण प्रेम लबालब भरा है,जो इस धरा पे कृष्ण प्रेम दान करने के लिये अवतरित हुए हैं,ऐसे सहेज सनेही #सद्गुरुदेव जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाप्रभु के चरण-कमलों पर बार-बार #बलिहार जाने को जी चाहता है।
जय-जय श्री राधे।
ए #मनुष्यों! #मानव_देह प्राप्त हुआ है , #भगवतप्राप्ति के लिये केवल, इसकाे मत गँवाओ, व्यर्थ #भाेग_विलास में केवल लिप्त रह कर। #पतन के लिये ताे अन्य याेनी है। #संसार मे रह कर तुम #संसार का उपयाेग कराे दुरुपयाेग नही और संसार मे #अनासक्त हाेकर #भगवतप्राप्ति करो , #भक्ति कराे #भगवान् की क्योंकि मानव देह का एक मात्र #लक्ष्य#भगवतप्राप्ति ही है,अन्य कुछ नहीं। नहीं ताे ये #अनमाेल #खजाना #मानव #देह छिन जायेगा और कुकर शुकर की योनि मे भेज देंगें #भगवान।
मेरे प्रिय #साधक।
#देवदुर्लभ #मानव #देह पाना ही #भगवतकृपा है। फिर भी #श्री_कृष्ण_भक्ति का #तत्त्वज्ञ#गुरु मिल जाय और वह #बोध करा दे (स्वयं #शास्त्रों को पढ़ कर तो #अनंत #युगों में भी #तत्त्वज्ञान असंभव है) तो फिर अब कौन सी #हरि_गुरु_कृपा शेष है। अब तो #साधक की ही कृपा (#साधना करने की) अपेक्षित है।
#शरणागति का अर्थ है कुछ न करना। मन, बुद्धि का समर्पण ही शरणागति है।
जब हम कोई भी कर्म करते हैं, तो हम सोचते हैं, कि ये कर्म हमने किया है, किन्तु जब हम भगवान् की शरणागति की ओर बढ़ते हैं, तब हम ये सोचना प्रारम्भ करते हैं, कि सब कुछ करने वाला भगवान् है और जब हमें इस बात पर दृढ़ विश्वास हो जायेगा कि सब कुछ करने वाला भगवान् है, तो हमारा सोचना, करना सब बन्द हो जायेगा और हम कर्तापन के अभिमान से मुक्त हो जायेंगे और हमारा सब काम बन जायेगा। जैसे कबीरदास जी ने कहा था, ‘जो करे सो हरि करे, रहे कबीर, कबीर‘।
जब हम कोई भी कर्म करते हैं, तो हम सोचते हैं, कि ये कर्म हमने किया है, किन्तु जब हम भगवान् की शरणागति की ओर बढ़ते हैं, तब हम ये सोचना प्रारम्भ करते हैं, कि सब कुछ करने वाला भगवान् है और जब हमें इस बात पर दृढ़ विश्वास हो जायेगा कि सब कुछ करने वाला भगवान् है, तो हमारा सोचना, करना सब बन्द हो जायेगा और हम कर्तापन के अभिमान से मुक्त हो जायेंगे और हमारा सब काम बन जायेगा। जैसे कबीरदास जी ने कहा था, ‘जो करे सो हरि करे, रहे कबीर, कबीर‘।
एक छोटी-सी बात भी इस #जीव की समझ में नहीं आती, और अगर यह नहीं आयी तो कुछ भी करना कोई सेंस नहीं रखता। जब हमें एक अथॉरिटी मिल गयी, एक गार्जियन मिल गया तो अपने आपको उसे सौंप दो । उसकी आज्ञा के अनुसार ही चलो । यह आपको ही करना होगा। चाहे एक जन्म में करो, चाहे हजार जन्म में करो। अगर #वास्तविक_गुरु की आज्ञा के अनुसार ही हम चलें तो एक साल में ही हम न जाने कितने आगे बढ़ जायेंगे ।
#भगवान् के नाम में भगवान् का निवास है और वह भगवान् से अधिक इम्पोर्टेन्ट है। क्यों ? अगर भगवान् नन्द के यहाँ अवतार लेंगे और वह गोकुल या नंदगाँव में हैं। और बरसाने से कोई भक्त दर्शन करना चाहे अभी तुरंत। कैसे करेगा वह ? वह जायेगा नन्दगाँव फिर वहाँ कहाँ है #श्रीकृष्ण देखेगा। और नाम सब जगह है। आप लेट्रीन बाथरूम में जहाँ कहीं आप बैठे हों भगवन्नाम ले सकते हैं। डरें नहीं कि ये गन्दी जगह में भगवान् का नाम कैसे लें ? भगवान् का नाम गंदे को शुद्ध कर देता है , भगवान् अशुद्ध नहीं होते। अनंत पाप तो भरा है मन में। उसी को तो शुद्ध करने के लिये प्रयत्न करना है। अगर हम यह कहें कि गन्दगी में भगवान् का निवास कराना बड़ी बुरी बात है तो हमारा मन कभी शुद्ध ही न होगा। कहाँ से हम मन को शुद्ध करके लायेंगे ? तो भगवान् का नाम लेंगे। इसलिये आप हर जगह ,हमेशा भगवान् को अपने साथ माने। हरि गुरु हमारी हर हरकत को देख रहें हैं। नोट कर रहें हैं। ये विश्वास बढ़ावें , यह रियलाइज़ (realize) करेंगे उतना ही जल्दी आगे बढ़ेंगे। देखो हमारे यहाँ धन्ना जाट वगैरह तमाम इतिहास भरा पड़ा है। सब लट्ठ गँवार , बेपढ़े लिखे। विश्वास कर लिया बस विश्वास मात्र से भगवत्प्राप्ति होती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)